पटना। बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर ‘ला मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल’, सम्पतचक, पटना-7 के भव्य तथा विशाल परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा साहेब को नमन किया गया तथा उनके देश के लिए किये गए योगदान को याद किया गया। इस प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर वार्षिक परीक्षा में हर वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्रिकेट, बैडमिंटन, खो-खो तथा कराटे में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा सम्मानित किया गया। इस सभा में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा विजित छात्र –छात्राओं का करतल ध्वनि से भब्य स्वागत किया गया। प्राचार्य महोदय ने अपने भाषण से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के साथ प्राचार्य, शिक्षक गण तथा सभी छात्र –छात्राये उपस्थित थे। अंत में राष्ट गान के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी।



