पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित पटना प्रीमियर लीग जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच में अनीसाबाद बॉयज क्रिकेट क्लब ने ब्लू स्टार क्रिकेट क्लब को 22 रनों से एवं करविगहिया क्रिकेट क्लब ने यूथ यूनियन को 299 रनों से हराया
संक्षिप्त स्कोर
अनीसाबाद बॉयज क्रिकेट क्लब
166 रन 8 विकेट के नुकसान पर
शुभम 37 रन, अनूप 25 रन ,रतन 26 रन
राजशेखर 2/31 विकेट,साकेत 2/10 विकेट,पवन 1/18 विकेट
ब्लू स्टार क्रिकेट क्लब 144 रन सभी खिलाड़ी आउट
राजशेखर 49 रन,राज रंजन 26 रन
डब्ल्यू 3/19 विकेट,आयुष 3/16 विकेट ,सुरजीत 1/12 विकेट
दूसरा मैच करविगहिया एवं यूथ यूनियन के बीच खेला गया
टॉस जीतकर करवरिगहिया क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रेहान खान के 222 रन के शानदार दोहरे शतक के कारण 299 रनों की जीत यूथ यूनियन क्रिकेट क्लब पर दर्ज की
संक्षिप्त स्कोर
करबिगहिया क्रिकेट क्लब
396 रन चार खिलाड़ी के नुकसान पर
रेहान खान ने 62 गेंद पर 222 रन बनाया, शिवम सिंह 26 गेंद पर 68 रन एवं अंशु ने 24 गेंद पर 51 रन बनाया
अर्णब दत्ता ने दो विकेट 56 रन पर वंश एक विकेट 39 रन पर ,हर्ष एक विकेट 99 रन पर
यूथ जूनियर क्रिकेट क्लब 97 रन सभी खिलाड़ी आउट
सौभाग्य 21 रन,संजीत 16 रन
नवीन दो विकेट 12 रन पर, अमित दो विकेट 17 रन पर, शिवम एक विकेट


