रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल के पूर्व निदेशक पूर्व आईपीएस अमिताभ चौधरी ने वसंत पंचमी के दिन रांची में बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रही संस्था प्रतिज्ञा को 40 लाख रुपए का डोनेशन दिया।
विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा के पूण्य दिन अमिताभ चौधरी स्वयं संस्था के कार्यालय पहुंचे व 40 लाख रुपये का चेक सौंपा। संस्था इन पैसों से समाज के पिछड़े और वंचित बच्चों को शिक्षा प्राप्ति के लिए छात्रवृत्ति व अन्य संसाधन उपलब्ध कराएगी।
इस अवसर पर प्रतिज्ञा संस्था से जुड़े पदाधिकारी व झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सह झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता अजय नाथ शाहदेव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
झारखंड निर्माण के बाद संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई पूर्व अधिकारी अपनी निजी कमाई का एक बड़ा हिस्सा जनसेवा में लगे किसी संस्था को समर्पित किया हो।

