शिवहर, 17 जनवरी। आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन ग्रुप-सी में शनिवार को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर यंग स्टार क्रिकेट क्लब को 36 रनों से पराजित कर जीत दर्ज की। खेल के नायक अमित कुमार रहे, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब की टीम ने 28.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 210 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अमित कुमार ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 77 गेंदों में 101 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। कप्तान आलोक रमन ने 22 रनों का योगदान दिया। यंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित राज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि पीयूष आर कुमार ने 3 और निशांत कुमार ने 2 विकेट लिए।
211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। हालांकि, अरिहंत (62 रन) और मासूम सिंह राजपूत (45 रन) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। पूरी टीम 27.4 ओवरों में 174 रनों पर सिमट गई।
संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में शत्तकीय पारी खेलने वाले अमित कुमार ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में 19 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। अंकित राज ने भी 4 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।
अपने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन (101 रन और 3 विकेट) के लिए अमित कुमार को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। यह पुरस्कार अंपायर संजय कुमार श्रीवास्तव के हाथों प्रदान किया गया।
कल का मैच रॉयल टाइगर्स और यंग स्टार के बीच खेला जाएगा।