21 C
Patna
Saturday, November 23, 2024

नये तेवर व क्लेवर के साथ पटना में खुला एम्ब्रुनी टैलेंट ट्री क्रिकेट एकेडमी, एडमिशन में विशेष छूट

पटना। राजधानी के खेमकीचक इलाके में स्थित एम्ब्रुनी टैलेंट ट्री क्रिकेट एकेडमी शनिवार को नये तेवर व क्लेवर के साथ खुल गया। एकेडमी का उद्घाटन एम्ब्रुनी ग्रुप के एमडी चिरंजीव कुमार, निदेशक स्वदेश सौरभ, एनआईएस कोच सुशील कुमार मिश्रा,सीनियर क्रिकेटर व कोच एमपी वर्मा, एम्ब्रुनी ग्रुप के स्पोट्र्स निदेशक सौरभ चक्रवर्ती ने फीता काट कर किया।

सबों का स्वागत एम्ब्रुनी ग्रुप के कॉरपोरेट हेड अभिनव कुमार ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त टैलेंट ट्री एकेडमी के डायरेक्टर राहुल कुमार सिंह ने किया।

इस मौके पर पूर्व रणजी प्लेयर पवन कुमार, वरीय क्रिकेटर अजय कुमार यादव, सीनियर क्रिकेटर व एनसीए कोच अली राशिद, संजीव रंजन कुनकुन, रामभगत कुमार, डॉ मुकेश कुमार सिंह, बिहार मलखंभ संघ के उपाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति समेत एकेडमी के प्रशिक्षु मौजूद थे।

एम्ब्रुनी (AMBRUNI) ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक चिरंजीव कुमार ने बताया कि कंपनी राज्य के उदीयमान क्रिकेटरों को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प है और इसी कड़ी में इस एकेडमी को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा उपलब्ध करा कर खोला गया है। उन्होंने कहा कि एकेडमी में तीन सीमेंटेड और दो टर्फ प्रैक्टिस विकेट है। साथ ही 60 गज बाउंड्री वाला ग्राउंड उपलब्ध है जिसमें बेहतरीन तरीके से मैच का आयोजन किया जा सकता है। न केवल मैच का आयोजन होगा बल्कि खिलाड़ियों को अपना फिजिकल फिटनेस, कैचिंग प्रैक्टिस, रनिंग प्रैक्टिस करने का पूरा स्पेस मिलेगा।

उन्होंने कहा कि एकेडमी वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती और बीसीसीआई के स्कोरर व क्रिकेटर अभिनव कुमार (जॉय) के दिशा-निर्देशन में चलेगी। इस एकेडमी से पुराने दिग्गज खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को जोड़ा गया। पूर्व रणजी प्लेयर पवन कुमार, एमपी वर्मा, अली राशिद, गुलरेज अख्तर, रामभगत कुमार, संजीव रंजन उर्फ कुनकुन, निशांत मोहन समेत कई दिग्गज समय-समय पर आकर यहां खिलाड़ियों को विशेष टिप्स देंगे। उन्होंने कहा कि एकेडमी पटना जिला क्रिकेट संघ और बिहार क्रिकेट संघ को भी मैचों के लिए ग्राउंड उपलब्ध करायेगी।

एकेडमी के निदेशक राहुल सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल ट्रेनिंग देना बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए मैच की सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने बड़ा ग्राउंड होने के कारण खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा मिलेगी। खिलाड़ियों के लिए चेंज रूम की व्यवस्था है।

उन्होंने कहा कि हमारे पास हाइड्रोलिक रॉलर व नार्मल रॉलर की सुविधा जिससे ग्राउंड की देखभाल हमेशा बेहतर तरीके से होगी। राहुल सिंह ने एकेडमी में एडमिशन चालू है और 26 जनवरी तक एकेडमी की ओर से एडमिशन में 40 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। एडमिशन के बाद खिलाड़ियों को एक ड्रेस (लोअर सहित) फ्री में दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों को सस्ते दर पर देश की नामी क्रिकेट गुड्स बनाने वाली कंपनी पैसर (Passer) का सामान सस्ते दर पर भी मिलेगा।

विशेष जानकारी और नामांकन के इच्छुक खिलाड़ीगण इन नंबरों 7050705047, 7050705074, 9934724321 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights