अररिया, 18 जनवरी। अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33वीं भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप सत्र 2023-24 का आज सोलहवाँ मैच एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट और जोगबनी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 25-25 ओवर के इस मैच में एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाने में कामयाब रहा। एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट के बल्लेबाज इमरान ने 56, सादाब ने 33 रन बनाए। जोगबनी क्रिकेट क्लब के गेंदबाज मानव और मितलेश ने 3–3 विकेट चटकाए।
जवाब में जोगबनी क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 18 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 98 रन ही बना सकी और 63 रन से हार का सामना करना पड़ा। जोगबनी क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज कौनाइन ने 31 रन बनाया। एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट के गेंदबाज सादाब ने 5, हमीद और अकीब ने 1–1, विकेट लिए। मैच के अंपायर तनवीर आलम और निशार अहमद थे स्कोरिंग अमन ने किया इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ज़िला प्रतिनिधी ओम प्रकाश जयसवाल , अररिया ज़िला संघ के संयुक्त सचिव अनामी शंकर,अररिया ज़िला संघ के कोष अध्यक्ष अमीत सेन गुप्ता, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

