एमेच्योर सर्किल कबड्डी एसोसिएशन ऑफ बिहार की साधारण समिति की बैठक खेलप्रेमी सुजय सौरभ के अध्यक्षता में आज यारपुर योगिया टोली,पटना स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से एमेच्योर सर्किल कबड्डी एसोसिएशन ऑफ बिहार का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया। पुनर्गठित एमेच्योर सर्किल कबड्डी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सुजय सौरभ,उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, गोपाल कृष्ण,नितीन अभिषेक,शिवजी चतुर्वेदी,सचिव अमित कुमार,संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,सुरेश मिश्रा पिंकू,कोषाध्यक्ष जी.एस.साह,सदस्य विग्नेश्वर प्रकाश,नेहा रानी को बनाया गया है।


