रांची प्रभात तारा ग्राउंड में खेले गए लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट में अरगोड़ा ऑरेंज ने साई एफ को 62 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरगोड़ा की टीम ने 34.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 231 रन बनाए।
सेंटू ने 45, राहुल ने 39, अभिषेक 26, धीरज ने 26 रन बनाए। पीयूष ने 35 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
जवाब में साई एफ की टीम 25.1ओवरों में 169 पर सिमट गई। सूरज ने 39, शिवम 22, पीयूष ने 22, सार्थक सेंटू और मनीष ने 2-2 विकेट लिया।


