बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही बेगूसराय जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब और स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब ने बछवाड़ा क्रिकेट क्लब को 148 रन से हराया। शतकवीर शिवम मैन ऑफ द मैच बने।
स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ने डंडारी क्रिकेट को 6 विकेट से हराया। मोहन कुमार (4 विकेट) मैन ऑफ द मैच बने।
टाउनशिप क्रिकेट मैदान
बछवारा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की तरफ शिवम ने शानदार बल्लेबाजी करते 118 रन बनाये, जिसकी बदौलत श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की टीम 33.5 ओवर में 10 विकेट पर 232 रन बनाने में सफल रही। बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से रितेश भारती ने 3 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से रितेश भारती ने सर्वाधिक 16 रन बनाये जिसकी बदौलत बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की टीम 25.5 ओवर में 10 विकेट पर 80 रन पर ही सिमट गई। श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से लल्लन कुमार ने 3 वहीं बिनोद ने 2 विकेट लिये।
बछवाड़ा मैदान
डंडारी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डंडारी क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पंकज ने सर्वाधिक 26 रन बनाये जिसकी मदद से डंडारी क्रिकेट क्लब की टीम 26.2 ओवर में 10 विकेट पर 113 रन बनाने में सफल रही। स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की ओर से मोहन ने 4 वहीं अनुराग ने 2 विकेट लिए।
जबाब में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुये समीर ने 38 वहीं अंकित ने 29 रन की पारी खेली। जिसकी मदद से स्टूडेंट क्रिकेट क्लब कि टीम ने 13 ओवर में 114 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया।