पटना। अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) की मेजबानी में होने वाले अंडर-16 अल्फा डिकॉथलन क्रिकेट टूर्नामेंट (Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket Tournament) अप्रैल महीने के तीसरे सप्ताह से आयोजित किया जायेगा। टूर्नामेंट के सभी मैच अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) के नेउरा स्थित ग्राउंड पर खेले जायेंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के लिए होने वाले सेलेक्शन ट्रायल के बाद टूर्नामेंट के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस टूर्नामेंट के बारे में विशेष जानकारी देते हुए अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) के निदेशक सुमित प्रकाश ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। भाग लेने वाली टीमों का चयन सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया है।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/04/ALPHADECATHMATCHFIXTURE1-001-1024x816.jpg)
सुमित प्रकाश ने बताया कि मैच 25-25 ओवरों होंगे और टूर्नामेंट लीग सह नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे।
उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर और बेस्ट विकेटकीपर सहित कई आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दो मैच ख्यातिप्राप्त अंपायरों की देखरेख में संचालित किये जायेंगे।
सेलेक्शन ट्रायल में कुल 130 प्लेयरों ने भाग लिया, जो पूरे बिहार राज्य के अलग अलग भागों से थे। सेलेक्शन ट्रायल 22 और 23 मार्च को एकेडमी के ग्राउंड पर आयोजित किया गया था।
टूर्नामेंट का पहला मैच 18 अप्रैल को सुबह 8 बजे से एएसए वारियर्स (ASA WARRIORS) और द स्विंगर्स (THE SWINGERS) के बीच खेला जाएगा। और इसके साथ ही सेमीफ़ाइनल 30 अप्रैल और फ़ाइनल मैच 2 मई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैचों का सीधा प्रसारण क्रिकहीरोज़ (CricHeroes) पर भी किया जाएगा।
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/01/adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is Super-over-Cricket-Club-1024x538.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/04/Super-over-Cricket-Club-1024x538.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)