पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के सचिव अमित कुमार ने पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संचालन एवं संस्था के संविधान के अनुसार चुनाव संपन्न कराने हेतू एक तदर्थ समिति का गठन किया है। समिति के सदस्यों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पूर्व में गठित सभी सभी समितियों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है।
इस समिति के चेयरमैन रविशंकर प्रसाद सिंह होंगे जबकि प्रवीण कुमार प्राणवीर संयोजक होंगे। सदस्य के रुप में सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित, आशीष वर्मा और प्रेमवल्लभ सहाय होंगे।
तदर्थ समिति के चेयरमैन रविशंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि यही समिति संविधान के अनुसार सही है। उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट संघ को संचालन करने शक्ति संघ के सचिव में निहित है और उनके द्वारा गठित यह समिति ही सही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने पूरे बिहार में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है। सभी जिलों में फूट डाल कर राज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अपने पद से स्वत: हटेंगे या हटाये जायेंगे।




