पटना, 10 जून। स्थानीय नसीब स्पोट्र्स एकेडमी की मेजबानी में बिहार लॉन टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। नसीब स्पोट्र्स एकेडमी ने मेजबानी देने के लिए बिहार लॉन टेनिस संघ के मानद सचिव और संयुक्त सचिव (क्रमशः) अखौरी विश्वदीप और अखौरी विश्वप्रिय के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह चैंपियनशिप सीरीज स्तर का टूर्नामेंट है। इस आयोजन में सभी मुख्य ड्रॉ प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर और अखिल भारतीय टेनिस संघ के दिशानिर्देशों के अनुसार मूल्यवान राष्ट्रीय रैंकिंग अंक दिए जाएंगे।
इस प्रतियोगिता में असम, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे सभी प्रमुख राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। लड़कों के वर्ग में झारखंड के समय आगमन और उत्तर प्रदेश के आयुष्मान पाठक क्रमशः 1 और 2 वरीयता प्राप्त हैं। लड़कियों के वर्ग में ओडिशा की साई रूपी मोहंती और बिहार की प्रणया मिशर क्रमशः 1 और 2 वरीयता प्राप्त हैं। आज उद्घाटन दौर के मैच खेले गए और टूर्नामेंट निदेशक, नसीब स्पोर्ट्स अकादमी के टेनिस प्रमुख सतीश प्रसाद और टूर्नामेंट रेफरी श्री रोहित कुमार ने परिणाम इस प्रकार दिए हैं।
दिन 1 – सोमवार 10 जून, 2024
लड़कों के परिणाम – पहला राउंड (32 खिलाड़ियों का ड्रॉ)
अनिर्बान डेका (असम) ने चिन्मय बोरो (असम) को 6-2, 6-2, कुमार कौटिल्य (छत्तीसगढ़) ने सार्थक सिंह (बिहार) को 6-0, 6-0, प्रियांश ठाकुर (बिहार) ने अर्नव वर्मा (महाराष्ट्र) को 7-5, 3-6, 6-1, कविन ओझा (बिहार) ने प्रांजल सिंह (बिहार) को 7-5, 6-2, कुमार अंशुमान (बिहार) ने अनुराभ श्रीवास्तव (बिहार) को 6-0, 6-0, अरव दीप (बिहार) ने अंकुर आलोक (बिहार) को 6-2, 6-0 से हराया। विराज कुलकर्णी (महाराष्ट्र) को वेदांश बैद (बिहार) ने वाकओवर दिया।
बालिका वर्मा
मान्या सिंह (बिहार) ने वैष्णवी पोद्दार (बिहार) को 6-4, 6-0 से हराया।