पटना, 20 जून। नसीब स्पोट्र्स एकेडमी के तत्वावधान में खेली जा रही ऑल इंडिया रैंकिंग अंडर-16 टेनिस चैंपियनशिप में बिहार के अविनाश राय और भार्गवी शर्मा ने क्रमश: बालक व बालिका एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भार्गवी शर्मा ने अपनी जोड़ी के साथ युगल के फाइनल में जगह बनाई है।
बालक एकल के फाइनल में अविनाश राय की भिड़ंत बंगाल के अमृत वत्स से होगी जबकि बालिका एकल के फाइनल में बिहार की भार्गवी शर्मा की भिड़ंत कर्नाटक की अनिका पांडे से होगी।
बालक एकल सेमीफाइनल
अमृत वत्स (पश्चिम बंगाल) ने सत्यम प्रकाश (बिहार) को 6-3, 2-6, 6-1, अविनाश रॉय, बिहार ने अर्जुन शर्मा, उत्तर प्रदेश को 2-6, 7-6(5), 6-3 से हराया।

बालक युगल सेमीफाइनल
सत्यम प्रकाश और प्रखर रंजन ने अमृत वत्स और अंकित दोसुजा को 4-6, 6-3, 10-8,
यश पटेल और अर्जुन शर्मा ने अविनाश रॉय और अयान यादव को 6-2, 6-3 से हराया।
बालिका एकल सेमीफाइनल
अनिका पांडे (कर्नाटक) ने इशिका शॉ (पश्चिम बंगाल) को 3-6, 6-2, 6-1, भार्गवी शर्मा, बिहार ने अदिति मिश्रा, बिहार को 6-3, 6-4 से हराया।
बालिका युगल सेमीफाइनल
सोनाली मोंडल और इशिका शॉ ने शिवांगी एस. और आशी शर्मा को 6-0, 6-4, भार्गवी शर्मा और अदिति मिश्रा ने सुकृति और आराध्या प्रसाद को 6-3, 6-2 से हराया।