Monday, July 7, 2025
Home बिहारटेनिस All India Ranking Under-12 Tennis Tournament : बिहार के आरव, आशी, सृकृति व प्राण्या सेमीफाइनल में

All India Ranking Under-12 Tennis Tournament : बिहार के आरव, आशी, सृकृति व प्राण्या सेमीफाइनल में

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 12 जून। नसीब स्पोट्र्स एकेडमी की मेजबानी में चल रहे ऑल इंडिया रैंकिंग अंडर-12 टेनिस टूर्नामेंट के दोनों वर्गों के सेमीफाइनल में बिहार के आरव दीप, आशी शर्मा, सुकृति और प्राण्या कश्यप ने अपनी जगह पक्की कर ली है।

बालक वर्ग एकल औ डब्ल्स के सेमीफाइनल में बिहार के आरव दीप जबकि बालिका एकल व डब्ल्स के सेमीफाइनल में बिहार की आशी शर्मा, सुकृति और प्राणया कश्यप ने जगह बनाई।

लड़कों के एकल परिणाम – क्वार्टर फाइनल (32 खिलाड़ियों का ड्रॉ)
अनिर्बान डेका (असम) ने अथर्व राय (बिहार) को 6-0, 6-1, कुमार कौटिल्य (छत्तीसगढ़) ने अक्षय सिंह (उत्तर प्रदेश) को 6-4, 6-3, सारिम शेख (ओडिशा) ने शिवांश सिंह (उत्तर प्रदेश) को 6-1, 7-6(3), अरव दीप (बिहार) ने आरव ढांढनिया (बिहार) को 6-0, 6-1 से हराया।

लड़कों के युगल परिणाम – क्वार्टर फाइनल (16 खिलाड़ियों का ड्रॉ) टीमें)
समय आगमन और सरीम शेख ने अंकुर आलोक और कुमार आयुष्मान को 6-2, 6-1,
प्रियांश ठाकुर और आरव ढांढानिया ने अथर्व राय और कविन ओझा को 2-6, 6-1, 7-6(11), आरव दीप और शिवांश सिंह ने अनिरबन डेका और चिन्मय बोरो को 4-6, 6-4, 10-3, आयुष्मान पाठक और अक्षय सिंह ने विराज कुलकर्णी और कुमार कौटिल्य को 6-1, 2-6, 11-9 से हराया।

लड़कियों का परिणाम – क्वार्टर फाइनल (32 खिलाड़ियों का ड्रॉ)
आशी शर्मा (बिहार) ने साई रूपी मोहंती (1) (ओडिशा) को 6-7(4), 6-4, आराध्या प्रसाद (महाराष्ट्र) ने परिधि ठाकुर (बिहार) को 6-2, 6-0, सुकृति (बिहार) ने मान्या सिंह ( बिहार) को 6-0, 6-0, प्रण्या कश्यप (बिहार) ने शिवांगी एस (बिहार) को 6-0, 3-6, 6-3 से हराया।

लड़कियों के डबल्स के नतीजे – क्वार्टर फाइनल (16 टीमों का ड्रॉ)
प्रण्या कश्यप और साई रूपी मोहंती ने आराध्या प्रसाद और प्रियम कुमार को 6-2, 6-0, शिवांगी एस और दिव्या श्री ने वैष्णवी पोड्डा और कीवा श्रीस्ती को 6-0, 6-0,आशी शर्मा और मान्या सिंह ने समायरा ठाकुर और अनायरा अग्रवाल को 6-0, 6-1,सुकृति और परिधि ठाकुर ने रिया बोरो और मेहुली मंडल को 6-1, 6-0 से हराया।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights