पटना। एमपी वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 12 अप्रैल से स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में अखिल भारतीय प्राइज मनी आमंत्रण एमपी वर्मा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी स्थानीय युवा आवास में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एमपी वर्मा फाउंडेशन के सचिव आदित्य वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 21 अप्रैल तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में चार टीमें बंगाल, झारखंड, गतविजेता एमपी वर्मा फाउंडेशन इलेवन और शेष बिहार इलेवन हिस्सा लेंगी। मैच राउंड रॉबिन लीग के आधार पर 40-40 ओवर का खेला जायेगा। प्रत्येक टीम को तीन मैच मिलेगा। अंतिम दो टीमों के बीच 21 अप्रैल को फाइनल मैच खेला जाएगा। इस बार प्रत्येक मैच में विनर टीम को 10, 000 तथा रनर टीम को 5000 का पुरस्कार दिया जाएगा। फाइनल मैच के विजेता टीम को 31000 तथा रनर टीम को 15000 के पुरस्कार राशि के अलावा ट्रॉफी दी जाएगी। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच 1000/- रूपया तथा मैन ऑफ द फाइनल मैच को 1500 रुपए और मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 2500 रुपए के साथ ट्रॉफी दी जायेगी।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि स्वर्गीय लाला अमरनाथ के पुत्र सुरेंद्र अमरनाथ (पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी) होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुरेंद्र खन्ना, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा रहेंगे। 12 अप्रैल को भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ पदाधिकारी, बिहार सरकार के निगरानी डीजी आलोक राज ओपनिंग मैच का विधिवत उद्घाटन करेंगे। ओपनिंग मैच एमपी वर्मा इलेवन तथा झारखंड, जमशेदपुर के टीम के विरुद्ध खेला जाएगा। इसके पहले एमपी वर्मा फाउंडेशन की ओर से बिहार के कुछ प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों का एक कोचिंग कैंप ऊर्जा स्टेडियम में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेंद्र खन्ना के नेतृत्व में दिनांक 7 अप्रैल से कराया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के पिछले संस्करणों में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुरेंद्र खन्ना, स्व. राजेंद्र पाल, स्व. रमेश सक्सेना, स्व. रणधीर सिंह, ज्ञानेंद्र पांडेय, महिला क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा, श्रीसंत समेत कई दिग्गज हस्तियां पधार चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। बिहार सीनियर टीम के सदस्य आशुतोष अमन, शकीबुल गणी, सचिन सिंह, विपिन सौरभ, यशस्वी रिषभम, लखन राजा, प्रशांत कुमार सिंह जैसे प्लेयर अपनी प्रतिभा दिखा कर इस प्रतियोगिता के जरिए चमके हैं।
उन्होंने बताया कि अपना बिहार अपनी स्थापना का 111वां साल मना रहा है और हमें गर्व है इस वर्ष न केवल हम प्रतियोगिता का आयोजन करा रहे हैं बल्कि खिलाड़ियों की ट्रेनिंग की व्यवस्था भी कर रहे हैं।