पटना, 18 जनवरी। बिहार के खेल जगत से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। खबर है कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याणविगहा समेत राज्य में चलने वाले सभी एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र को तत्काल स्थगित करने का फैसला किया है। इस संबंध में जिन जिलों में एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं वहां के जिलाधिकारी को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पत्र भेज दिये गए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा में शूटिंग की ट्रेनिंग दी जाती थी। कल्याण बिगहा नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड में आता है।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र शंकरण (भा.पु.से.) के हस्ताक्षर से निकाले गए इस पत्र में कहा गया है कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वितीय कार्यकारिणी समिति का ज्ञापांक 781, दिनांक 12.06.2024 के निदेशानुसार एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र संचालन का प्रभार बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना को दिया गया है।

विभिन्न जिलों में संचालित सभी एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्रों की जांच विशेष दल के द्वारा करायी गई है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा तत्काल प्रभाव से सभी संचालित एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र को पत्र निर्गत होने की तिथि से स्थगित करने का निर्णय लिया गया तथा उन सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर कार्यरत संविदा कर्मी को पत्र निर्गत होने की तिथि से कार्यमुक्त किया जाता है।
सभी प्रशिक्षण केंद्रों को पुर्नआकलन के पश्चात अर्हता प्राप्त करने वाले प्रशिक्षण केंद्रों को माह अप्रैल, 2025 से आरंभ किया जायेगा।
इन जिलों में चल रहा था एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र
बिहार सरकार द्वारा राज्य के पटना, औरंगाबाद, बांका, भोजपुर, भागलपुर, मधेपुरा, वैशाली, रोहतास, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, पश्चिमी चंपारण, सीवान, नालंदा, बेगूसराय, कैमूर, गया, सहरसा, समस्तीपुर, शेखपुरा, सुपौल, किशनगंज में विभिन्न खेल के एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र चलते थे जो तत्काल बंद कर दिये गए हैं।

किस जिले में किन-किन खेलों की होती थी ट्रेनिंग
भागलपुर जिला में एथलेटिक्स बालक व बालिका, तीरंदाजी बालक, फुटबॉल बालक और वॉलीबॉल, कैमूर में कुश्ती बालक व एथलेटिक्स बालक, पटना में हैंडबॉल बालक, हॉकी बालिका, भारोत्तोलन (बालक), बक्सर जिला में वॉलीवॉल बालक,पूर्णिया जिला में फुटबॉल बालक, बैडमिंटन बालक, हॉकी बालिका, पश्चिमी चंपारण में फुटबॉल बालक, मुजफ्फरपुर में हॉकी बालक, सीवान में हैंडबॉल बालिका, फुटबॉल बालिका,रोहतास जिला में फुटबॉल बालक, बास्केटबॉल बालक, बैडमिंटन बालक, नालंदा जिला में शूटिंग, सीतामढ़ी में कबड्डी बालिका, कबड्डी बालक, दरभंगा में बैडमिंटन बालिका, कबड्डी बालिका, बैडमिंटन बालक, मधुबनी में फुटबॉल बालक, बैडमिंटन बालक, बैडमिंटन बालिका, मुंगेर में बॉक्सिंग बालक, शेखपुरा में ताइक्वांडो बालक व बालिका, वैशाली में एथलेटिक्स बालिका, बांका में तीरंदाजी बालक, मधेपुरा में एथलेटिक्स बालक, भोजपुर में तीरंदाजी बालक, औरंगाबाद में कबड्डी बालक, समस्तीपुर में फुटबॉल बालिका, बेगूसराय में ताइक्वांडो बालक, जमुई में फुटबॉल बालक, सहरसा में एथलेटिक्स बालक, गोपालगनज में वॉलीबॉल बालक, किशनगंज में कबड्डी बालक, गया में एथलेटिक्स बालक और सुपौल में वॉलीबॉल बालिका का आवासीय प्रशिक्षण केंद्र चलता है।

हॉकी के सभी प्रशिक्षण केंद्रों और पटना में चलने वाले भारोत्तोलन प्रशिक्षण केंद्र को गत माह 26 दिसंबर से खेल एकेडमी,राजगीर में स्थानांतरित किया गया था जो इस आदेश के बाद वह भी बंद हो जायेंगे।