पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में अधिकारी एकादश ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
एनआईओसी फतुहा ग्राउंड पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे मैच में अधिकारी एकादश ने टॉस जीतकर सिविल आडिट को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
पहले खेलते हुए सिविल ने तुषार के 51 रन की बदौलत 29.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 131 रन बनाए। जवाब में अधिकारी एकादश ने लक्ष्य को 21.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच आकाश राज को (नाबाद 35 रन और दो विकेट) प्रदान किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सिविल आडिट: 29.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 131 रन, तुषार 51, राजेश कुमार राणा 19, कुंदन कुमार 17, अतिरिक्त 21, विकेट- सचिन गुप्ता 3/17, आकाश राज 2/20, शांतनु चंद्रा 2/27
अधिकारी एकादश पीडीसीए: 21.1 ओवर में चार विकेट पर 135 रन, शांतनू चंद्रा नाबाद 36, आकाश राज नाबाद 35, शिवेन गौतम 24, मोनू कुमार 21, अतिरिक्त 17, विकेट- आर्यन राज 2/34
- राष्ट्रीय साइक्लिंग चैंपियनशिप में झारखंड ने जीते स्वर्ण पदक
- National Grappling Wrestling में बिहार को तीन स्वर्ण, 5 रजत व एक कांस्य पदक
- बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है : मनसुख मांडविया
- COOCH BEHAR TROPHY Bihar vs Jharkhand मैच में बॉलरों की चलती
- WOMENS UNDER 15 ONE DAY TROPHY में हैदराबाद से 9 विकेट से हारा बिहार
- Bihar Women’s Asian Hockey Championship : याद आएंगे वो पल
- Madhubani District Cricket League में नन्हे क्रिकेट एकेडमी 6 विकेट से जीता
- पश्चिमी चंपारण जिला लीग में महाराजा क्लब जीता