पटना, 14 अक्टूबर। राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट में उम्र जांच के कारण बिहार टीम के बाहर होने के बाद सरकार ने सबक लेते हुए उम्र को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया है।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक से सभी जिला खेल पदाधिकारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा को उम्र में गड़बड़ी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।

इस पत्र में कहा गया है कि जिला स्तरीय या राज्यस्तरीय विद्यालय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के वास्तविक उम्र विद्यालय अभिलेखों से जांच के बाद ही योग्यता प्रमाण पत्र को प्रतिहस्ताक्षरित किया जाय।

पत्र में कहा गया है कि प्राय: यह देखा जा रहा है कि अधिक उम्र के खिलाड़ी (जिन्होंने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है) भी उम्र से संबंधित गड़बड़ी का सहारा लेकर विद्यालय खेल में भाग ले रहे हैं और अभी तक योग्यता प्रमाण पत्र प्रतिहस्ताक्षरित किया जा रहा है जो घोर आपत्तिजनक कार्य है।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित खेलों तथा राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिला टीम भेजते समय में वास्तविक उम्र के बच्चों को ही भेजें। उम्र गड़बड़ी करने वाले खिलाड़ियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।
गौरतलब है कि सुब्रतो कप अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट में उम्र में गड़बड़ी के कारण बिहार समेत कई राज्यों के लगभग 15 टीमों को आयोजकों द्वारा बाहर किया गया था। आयोजकों को दोबारा मैच शेड्यूल बनाना पड़ा था और रिशेड्यूल कर मैच को करवाया गया था।


