नईदिल्ली। नागालैंड के पिलग्रीम हायर सेकंड्री स्कूल ने सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट (बालक अंडर-17) का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में गुरुवार को गवर्नमेंट मॉडल हायर सेकंड्री स्कूल (चंडीगढ़) को 1-0 से मात दी। नागालैंड को 42 साल बाद सुब्रतो कप का खिताब मिला है। सेतुंगचिम ने इस रोमांचक मुकाबले के अतिरिक्त समय में नागालैंड के लिए विजयी गोल दागा।
नागालैंड ने मैच की शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाये रखा लेकिन निर्धारित समय समाप्त होने तक मैच का स्कोर 0-0 रहा। सेतुंगचिम ने आखिरकार अतिरिक्त समय की शुरुआत में ही हेडर की मदद से बॉल को नेट में पहुंचाया।
मुख्य अतिथि एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। फाइनलिस्ट टीमों को प्रेरित और उत्साहित करने के लिए टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया भी विशिष्ट अतिथि के रूप में फाइनल के लिये उपस्थित रहे।
यह इनाम मिला
विजेता नागालैंड को 3.5 लाख रुपये
उपविजेता चंडीगढ़ को दो लाख रुपये
सेमीफाइनल और क्वार्टरफाइनल तक आने वाली टीमों को क्रमशः 1.5 लाख रुपये और एक लाख रुपये झारखंड के 10+2 ज़िला स्कूल को फेयर प्ले ट्रॉफी और 50,000 रुपये
लेमेट तंगवाह (चंडीगढ़) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
नागालैंड को सर्वश्रेष्ठ स्कूल के पुरस्कार के साथ 40 हज़ार रुपये दिये गये।
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर शोटोक निखुई (नागालैंड)
सर्वश्रेष्ठ कोच अंकुर खन्ना (चंडीगढ़) को 25,000 रुपये मिले