30 C
Patna
Saturday, September 21, 2024

अफगानिस्तान की टीम ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका से जीती ODI Series

वर्ष 2024 में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम दिन पर दिन एक नया इतिहास गढ़ती जा रही है। टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची और अब एक बड़ा कारनामा कर दिया है। उसने दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है।

दूसरे मुकाबले को 177 रनों से जीतने के साथ इस सीरीज में अब 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अफगानिस्तान की यह वनडे में आईसीसी की चौथी फुल मेंबर्स टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है।

इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी। शारजाह के मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान टीम के लिए जीत के हीरो बल्ले से जहां रहमानुल्लाह गुरबाज रहे तो वहीं गेंद से राशिद खान का कमाले देखने को मिला।

रनों के अंतर से अपनी सबसे बड़ी जीत

शारजाह के मैदान पर खेले गए इस वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे। इसमें रहमानुल्लहा गुरबाज के बल्ले से जहां 105 रनों की पारी खेली।

ओमरजई ने नाबाद 86 जबकि रहमत शाह ने 50 रनों की पारी खेली थी। वहीं इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 34.2 ओवर्स में 134 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें 177 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान की ये उनकी वनडे इतिहास में रनों के अंतर से अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है।

रनों के अंतर से अफगानिस्तान की वनडे में सबसे बड़ी जीत

177 रन – बनाम साउथ अफ्रीका ( शारजाह, साल 2024)
154 रन – बनाम जिम्बाब्वे (शारजाह, साल 2018)
146 रन – बनाम जिम्बाब्वे (शारजाह, साल 2018)
142 रन – बनाम बांग्लादेश (चट्टोग्राम, साल 2023)
138 रन – बनाम आयरलैंड (शारजाह, साल 2017)

साउथ अफ्रीका की वनडे में रनों के अंतर से 5वीं सबसे बड़ी हार

साउथ अफ्रीकी टीम की तरफ से अब तक इस वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उनके बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा निराश किया है। टीम दोनों ही मैचों में पूरे 50 ओवर्स तक बल्लेबाजी करने में सफल नहीं हो सकी। दूसरे वनडे में मिली 177 रनों से हार अफ्रीकी टीम की वनडे में उनकी रनों के अंतर से अब तक की 5वीं सबसे बड़ी हार भी बन गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights