अभिषेक कुमार (112 रन) के शानदार शतकीय पारी की बदौलत एसडीवी पब्लिक स्कूल ने नॉलेज वैली स्कूल, शाहपुर को 55 रनों से पराजित कर उर्जा स्टेडियम में इन्दू नारायण फाउंडेशन के तत्वावधान में बीपीएस फाउंडेशन फॉर यूथ वेलफेयर द्वारा आयोजित 37वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल सी से क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के दूसरे मैच में टेलेंट एकेडमी, वैरिया ने जेवियर इंटरनेशनल स्कूल को 76 रनों से पराजित कर पूल डी में 3 अंक प्राप्त किए।
एस डी भी पब्लिक स्कूल के अभिषेक कुमार जिन्हांने 112 रनों की पारी खेली को सुखदेव क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी सह पूर्व रणजी प्लेयर विष्णु शंकर जबकि टैलेंट एकेडमी के आर्यन राज जिन्होंने 4 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए को स्टेट पेनल अम्पायर राजेश कुमार, यतेन्द्र कुमार एवं नीरज ने संयुक्त रूप से कमला र्स्पोटस मैन आफ द मैच पुरस्कार से नवाजा।
आज के पहले मैच में एसडीवी पब्लिक स्कूल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक कुमार के उत्कृष्ट बल्लेबाजी 112 रनों की बदौलत निर्घारित 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 216 रनों का विशाल स्कोर खडा किया।
जवाव में खेलते हुए नॉलेज वैली स्कूल,शाहपुर की टीम 21.2 ओवर में 161 रन बनाकर आल आउट हो गई।

दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टैलेंट एकेडमी की टीम 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 का स्कोर खडा किया। जवाव में खेलते हुए जेवियर इंटरनेशनल की टीम 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 93 रन ही बना सकी।
संक्षिप्त स्कोर
एसडीवी पब्लिक स्कूल : 216/7 (25ओवर), अभिषेक 112 (19 चौका, 1 छक्का), रिषभ राज 31 (4 चौका), विकास कृष्णा 19 (1 छक्का, 2 चौका), स्वराज 12, रवि राज 35/3
नॉलेज वैली स्कूल,शाहपुर : 161/10 (22.2 ओवर), अगस्तया 42 (9 चौका) कुमार शुभम 36 (4 चौका) पार्थ 30, (3 चौका), साहिल 18 (3 चौका) कुमार शान 29/3, विकास कृष्णा 26/2
टैलेंट एकेडमी : 169/7, शुभम कुमार 52 (2 छक्का, 5 चैाका), शुभम राज 36 (3 चौका), सूर्य प्रकाश 20 (3 चौका), हर्षवीर सिंह 18 (1 छक्का, 1चौका), प्रियांशु कुमार 29/3, सुशांत आजाद 18/2
जेवियर इंटरनेशनल स्कूल : 93/6 (25 ओवर) प्रियांशु कुमार 20, सुशान्त आजाद 20, नितीन कुमार 13, आर्यन राज 4/3.
4 अप्रैल का शेड्यूल
क्वार्टरफाइनल
7.30 बजे : कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, नौबतपुर बनाम देव पब्लिक स्कूल
11.30 बजे : जीसस मेरी एकेडमी बनाम एक्सीड इंडिया हाई स्कूल





