अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागीरथी-गंगा ट्रॉफी के लिए हो रही अररिया जिला क्रिकेट लीग काली मंदिर क्रिकेट क्लब ने एसआर ब्लू क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया।
नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेली जा रही इस लीग में टॉस एसआर ब्लू ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
एसआर ब्लू की टीम 30 ओवर में 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नुरुल्लाह ने 52, अरविंद यादव ने 49, सागर कुमार ने 20 रन बनाए।


काली मंदिर की ओर से कुंदन यादव ने 2, राजकुमार ने दो विकेट लिये।
जवाबी पारी खेलने उतरी काली मंदिर के बल्लेबाज शुरू से ही तेवर में नजर आए और 22 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना कर मैच जीत लिया।
अभिनव कुमार सिंह ने नाबाद 62 रन, अंकित कुमार ने 48, शशांक ने 37 रन बनाए।
एसआर ब्लू की ओर से इफतकार आलम ने 1 विकेट लिये।
आज के मैच के निर्णायक अनामी शंकर व गोपाल झा थे वही स्कोरिंग का कार्य उज्जवल कुमार ने किया।
मैच के मुख्य अतिथि बिहार ओलंपिक संघ के पूर्व सदस्य सत्येंद्रनाथ शरण थे। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, चांद आजमी, वकार आलम, शादाब शमीम, दिलीप कुमार झा, अमित सेनगुप्ता, जयप्रकाश जायसवाल, पप्पू साह, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।