पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ (सचिव गुट) द्वारा आयोजित लीग मैच में आज का मुकाबला कंकरबाग.सी.सी और क्रिसेंट.सी.सी के बीच गोविंदपुर अंजनी स्टेडियम (मसौढ़ी) में खेला गया।
आज के मैच में कंकरबाग.सी.सी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 17 ओवर्स में 102 रन पे सिमट गयी।
कंकड़बाग.सी.सी की ओर से अमन राज ने 27 रन और ओम प्रकाश ने 23 रन बनाये।
क्रिसेंट.सी.सी की ओर से गेंदबाजी में अभिनंदन ने 5 ओवर्स में 26 रन देकर 4 विकेट झटके।
जवाब में क्रिसेंट.सी.सी की टीम 21वे ओवर्स में 6 विकेट पे 103 रन बनाकर मैच को आसानी से 4 विकेट से जीत लिया। क्रिसेंट.सी.सी की ओर से मनी कुमार ने 31 और मनी राज ने 20 रन बनाये।
कंकड़बाग.सी.सी.सी.सी की ओर से गेंदबाजी में ओम प्रकाश ने 5 ओवर्स में 36 रन खर्च कर 2 विकेट प्राप्त किये।
आज के मैच में अभिनंदन कुमार को शानदार गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ दी मैच चुना गया।
मैच कॉन्वेनर ने रवि रंजन कुमार ने जानकारी दीये की कल का मैच जे.पी.सी.सी और बी.एस.एन. एल के बीच खेला जाएगा।
स्कोरकार्ड:- कंकरबाग.सी.सी:- 102/10 (17.2) ओवर्स
अमन राज:- 27 रन (16 गेंद)
ओम प्रकाश:- 23 रन (21 गेंद)
अभिनंदन कुमार:- 5 ओवर 26 रन 4 विकेट
अभिनव सिंह:- 2 ओवर 13 रन 2 विकेट
क्रिसेंट.सी.सी:- 103/6 (20.3ओवर्स)
मनी कुमार:- 31 रन (36 गेंद)
मनी राज:- 20 रन (22 गेंद)
ओम प्रकाश:- 5 ओवर 36 रन 2 विकेट
कल का मैच:- जे.पी.सी.सी और बी.एस.एन. एल (गोविंदपुर अंजनी स्टेडियम)