मोतिहारी। ढाका (पूर्वी चंपारण) के ढाका में चल रहे मोतिउर्रहमान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में विजय क्रिकेट ढाका सीनियर ए और सीनियर बी के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया।
ए टीम के कप्तान प्रदीप कुमार उर्फ मुन्ना जी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट पर 94 रन बनाये। शाहिद खान ने 27 और सिकन्दर आज़म ने 17 रनों के योगदान दिया। कप्तान इम्तेयाजुल हक़ और हामिद रज़ा ने 2 2 विकेट लिये।
95 रनों के जवाब में खेलते बी टीम ने कमल के 41 और इम्तेयाजुल हक़ के 16 रनों के सहारे 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। सिकंदर आज़म ,शाहिद आलम,और कप्तान प्रदीप कुमार मुन्ना ने 1-1 विकेट चटकाए। अंपायरिंग आज़म खान और जावेद खान ने की। इस अवसर पर हारून खान,एजाज आलम,असरफ खान,भोला खान,समीम खान,आले खान सहित अधिक संख्या में दर्शकों की उपस्थिति थी। कल दूसरा सेमीफइनल ढाका और बलिया के बीच खेला जाएगा।