पटना, 31 अक्टूबर। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने एक बड़े पैमाने पर स्कूली खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की घोषणा की है। इस खेल महोत्सव की शुरुआत बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को की जायेगी जो मार्च महीने की अंतिम तारीख तक चलेगी। इस खेल महोत्सव में क्रिकेट समेत कई अन्य खेल शामिल होंगे। आयोजन का उद्देश्य स्कूली खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।
इसे भी पढ़ें : न्यायालय ने हॉकी बिहार की मान्यता बहाल की
यह निर्णय फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को कासा पिकोला रेस्टूरेंट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लिया गया, जो सरदार पटेल की जयंती को समर्पित था। कार्यक्रम में फाउंडेशन के पदाधिकारियों राजेश शर्मा, विजय शर्मा, सुनील सिंह, महासचिव नवीन कुमार, बैजनाथ प्रसाद, राजेश रंजन, विकास कुमार समेत खेल प्रेमियों, शिक्षकों और खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि संस्था वर्षों से स्कूली स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता लाना और उन्हें खेल के माध्यम से जीवन में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता सिखाना है। सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन समर्पण, एकता और राष्ट्रनिर्माण का प्रतीक है। हम उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए युवाओं में ऊर्जा और राष्ट्रीय भावना का संचार करना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें : Australia vs India 2nd T20I : दूसरे वनडे भारत चार विकेट से हारा
संस्था के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि इस स्कूली खेल महोत्सव में विशेष कर क्रिकेट के अंडर-12 से अंडर-15 तक की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा अन्य कई खेलों की प्रतियोगिताओं होगी। खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए विशेष सरदार पटेल खेल सम्मान भी दिया जाएगा। प्रतियोगिता में पटना जिला के सरकारी एवं निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा महिला क्रिकेट का भी आयोजन किया जायेगा।
फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस आयोजन का मकसद केवल प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि खेलो बिहार-बढ़ो भारत की भावना को मजबूत करना है। सरदार पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित यह आयोजन राज्य में खेल संस्कृति को नई दिशा देगा।
इसे भी पढ़ें : Bihar Table Tennis : कुमार हर्षित, उत्कर्ष रीगन, नीलांजना शर्मा और आयुष मिश्रा बने चैंपियन
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि स्कूली स्तर से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलने पर बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे। आयोजन की विस्तृत रूपरेखा और तिथियां फाउंडेशन द्वारा शीघ्र जारी की जाएंगी।
 
			        