सोनपुर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे रणधीर वर्मा मेमोरियल अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के वेस्टर्न जोन के अंतर्गत खेले गए मैच में गोपालगंज ने सीवान को 66 रन से पराजित किया।
सोनपुर के रेलवे स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस गोपालगंज ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
गोपालगंज ने पहले बैटिंग करते हुए यश प्रताप यादव के 57 और प्रशांत कुमार के 81 रन की मदद से 49.3 ओवर में दस विकेट खोकर 289 रन बनाये। जवाब में सीवान की टीम 47.5 ओवर में 223 रन पर ऑल आउट हो गई। शोभित कुमार ने 65 रन बनाये। टीम की जीत पर गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के सचिव साकेत गिरि समेत तमाम पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
संक्षिप्त स्कोर
गोपालगंज : 49.3 ओवर में 289 रन पर ऑल आउट यश प्रताप यादव 57,आर्यन राज 32,प्रशांत कुमार 81,शुभम पांडेय 28,प्रिंस कुमार 12, सौरभ सोनल 33, अनुपम गुप्ता 13, राहुल कुमार 1/38,धन्नु शर्मा 2/41,मयंक कुमार 1/45,फरहान अली 2/44, हैदर अली 1/49,आयुष कुमार 1/30
सीवान : 47.5 ओवर में 223 रन पर ऑल आउट शोभित कुमार 65,दीवाकर तिवारी 38,आयुष कुमार 15, हैदर अली 31,अनीस कुमार शर्मा 25,अनुपम गुप्ता 1/29,विपुल राय 3/37, सौरभ सोनल 3/45,प्रिंस कुमार 2/47,यश प्रताप यादव 1/17