Home Slider कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग का ग्रैंड प्राइज सेरेमनी व सम्मान समारोह में सम्मानित हुई दिग्गज हस्तियां

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग का ग्रैंड प्राइज सेरेमनी व सम्मान समारोह में सम्मानित हुई दिग्गज हस्तियां

by Khel Dhaba
0 comment

विजेता टीम जेआईएस जाबांज के ऑनर ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को दिया आईपीएल का टिकट
पटना। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग का ग्रैंड प्राइज सेरोमनी सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन स्थानीय प्रेमचंद रंगशाला में हुआ।

पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, करनी सेना, बिहार के अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन, करनी सेना के संयोजक रोहित सिंह, राजेश शर्मा, एमडी कासा पिकोला दीप प्रज्ज्वलित कर इस समारोह का उद्घाटन किया। सबों का स्वागत स्वागत टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा और पूजा ने किया।

इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस मौके पर जनप्रतिनिधि से लेकर खेल समेत शिक्षा, चिकित्सा, मीडिया व अन्य क्षेत्रों के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करने वाले दिग्गज हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा।

साथ इस टूर्नामेंट के विजेता जेआईएस जाबांज व उपविजेता ऑक्सफोर्ड सुपर किंग टीमों के खिलाड़ियों और टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया है। इस मौके पर जेआईएस जाबांज के ऑनर अपनी टीम के खिलाड़ियों को कोलकाता में होने वाले आईपीएल मैच का टिकट प्रदान किया।

खिलाड़ियों को श्रम व संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम और बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी समेत कई गणमान्य लोगों ने दिग्गज हस्तियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया।

सम्मानित होने वाले दिग्गज हस्तियों के नाम इस प्रकार हैं-
जन प्रतिनिधि कैटेगरी : इन्द्रदीप कुमार चन्द्रवंशी पार्षद सह सदस्य, सशक्त स्थायी समिति, प0न0नि0, डा0 आशीष कुमार सिन्हा पार्षद सह सदस्य, सशक्त स्थायी समिति, मनोज कुमार “मुन्ना जायसवाल “पार्षद सह सदस्य सशक्त स्थायी समिति,विनोद कुमार सदस्य, सशक्त स्थायी समिति, श्रीमती स्वेता राय सदस्य, सशक्त स्थायी समिति, असफर अहमद पार्षद, वार्ड संख्या -40

खेल संवाददाता : मोहम्मद ईशाउद्दीन (राष्ट्रीय सहारा), अरुण सिंह (दैनिक जागरण),आलोक सिंह (दैनिक भास्कर), अमरनाथ (दैनिक आज), धर्मनाथ (प्रभात खबर), आशीष (राष्ट्रीय सहारा), रविशंकर (हिन्दुस्तान), रजी अहमद (कौमी तंजीम), विकास पांडेय (आई नेक्सट), आशीष गुप्ता (फोटोग्राफर, दैनिक भास्कर)।

खेल हस्तियां
अधिकारी मदन मोहन प्रसाद (सरदार पटेल खेल रत्न), देवकी नंदन दास (लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड)
रंजीत भट्टाचार्य (वरीय क्रिकेट कोच), राजशेखर (स्पोट्र्स प्रोमोटर), गणेश दत्त (स्पोट्र्स प्रोमोटर), सौरभ चक्रवर्ती (वरीय क्रिकेटर व स्पोट्र्स प्रोमोटर), रौनित नारायण (स्पोट्र्स प्रोमोटर), डॉ कुंदन (बीसीसीआई लेवन फिजियोथरेपिस्ट), उज्जवल सिंह (स्पोट्र्स प्रोमोटर), एमपी वर्मा (वरीय क्रिकेट कोच), सुमित शर्मा (स्पोट्र्स प्रोमोटर), कृष्णा पटेल, संतोष कुमार, अजीत सिंह (सभी युवा क्रिकेट कोच), आशुतोष सिन्हा (वरिष्ठ अंपायर), मनोज कुमार (सचिव,पटना फुटबॉल संघ), मुकेश कुमार, रवि बाज,कुंदन कुमार, धीरज कुमार, प्रिंस कुमार (युवा क्रिकेट कोच), विकास कुमार, सौरभ कुमार, विवेक कुमार, विवेक कुमार, विशाल पांडेय, अविनाश कुमार, करण कुमार, प्रियांशु आजाद, अंकित (युवा क्रिकेटर), मनीष कुमार, गोविंद कुमार (युवा फिजियोथरोपिस्ट), मृत्युंजय झा (युवा उद्घोषक), मौसम शर्मा, राजेश द्विवेदी,प्रेम रंजन, हर्षित मेहता, आशीष आर्या, दिव्य ज्योति।

महिला क्रिकेटर : शिखा सोनिया, तेजस्वीता श्रीवास्तव, रिमझिम सिंह, सना अली, सागरिका, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, श्वेता गुप्ता (अंडर-15 बिहार क्रिकेट के फिजियोथरोपिस्ट),

शिक्षा जगत से सम्मानित लोगों में ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा, देवभूमि भूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी, देहरादून, रुड़की इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, रुड़की,संस्कृति यूनिवर्सिटी, मथुरा, उत्तर प्रदेश,गीता यूनिवर्सिटी, पानीपत, हरियाणा,मानव रचना यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद, हरियाणा,बज बज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, कोलकाता, जेबीआईटी, देहरादून,हल्दिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, हल्दिया, ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज, पटना, जीआईएस ग्रुप ऑफ कॉलेज, कोलकाता, रुंगटा एजुकेशनल फाउंडेशन, भिलाई के प्रतिनिधि शामिल हैं।

टूर्नामेंट के बेस्ट
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : मंजीत कुमार (रुंगटा वारियर्स), बेस्ट बॉलर : सत्यम पांडेय (जेआईएस जाबांज), बेस्ट विकेटकीपर : नीरज कुमार (जेआईएस जाबांज), बेस्ट फील्डर : सुधांशु कुमार (ऑक्सफोर्ड सुपर किंग)।
बेस्ट फील्डर : शिवम कुमार (जेआईएस जाबांज)।

उदीयमान प्लेयर : दिव्यांशु (मानव रचना लायंस), रवि कुमार (एचआईटी नाइटराइड्र्स), आयुष कुमार (आरआईटी), सत्यम कुमार (बीबीआईटी), विनय कुमार (जेएनओआईटी), नवीन कुमार (बीबीयू बांबर्स), नितिन कुमार (बीबीआईटी), विवेक कुमार (सांस्कृतिक दबंग), प्रतीक सिन्हा (बीबीआईटी), राजवीर सिंह (जेबीआईटी), दीपक कुमार।
पिच क्यूरेटर : शुभम पांडेय, हिमांशु रिशु, राजीव नंदन, मंटू कुमार।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights