पटना। समस्तीपुर रेलवे मैदान में सेंट्रल जोन के रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच में बेगूसराय की टीम ने खगड़िया टीम पर छह विकेट से जीत दर्ज कर जोन चैंपियन बनकर सुपरलीग में प्रवेश कर गई। टॉस जीतकर और पहले बल्लेबाजी करते हुए खगड़िया की टीम निर्धारित 50 ओवर के मैच में 163 रन पर पूरी टीम सिमट गई।
बेगूसराय की ओर से सर्वाधिक विकेट अनवारुल ने 3 विकेट, राम ने 3 विकेट और सरबजीत ने 2 विकेट, कप्तान राहुल ने 1 विकेट प्राप्त किया। खगड़िया की ओर से अजीत ने 76 रन बनाए और आदित्य ने 15 रन बनाए।
जवाब में उतरी बेगूसराय की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 19वें ओवर में प्राप्त कर लिया। बेगूसराय की ओर से पृथ्वी ने नाबाद 75 रन बनाए आशुतोष ने 35 रन बनाए और पवन ने 33 रन बनाए । खगड़िया की ओर से सर्वाधिक आदित्य ने 2 विकेट, प्रिंस और मनीष ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। बेगूसराय इस मैच को6 विकेट से जीतकर सेंट्रल जोन का चैंपियन बना। अनवारुल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।