पूर्णिया। बिहार क्रिकेट में पारदर्शिता के नारे के साथ अलग-अलग जिलों के दौरे के क्रम में आज बीसीए टूर्नामेंट समिति के संयोजक ज्ञानेश्वर गौतम पूर्णिया में थे जहां बीसीए सीनियर अंतर जिला सुपर लीग का एक आयोजन स्थल भी है। श्री गौतम ने यहां के आयोजन से संबंधित अवलोकन और पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों से बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया जहां उन्होंने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के आने वाले टूर्नामेंट और क्रिकेटिंग गतिविधियों पर चर्चा की और संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब दिए। उन्होंने बिहार क्रिकेट में पारदर्शिता पर चर्चा करते हुए कहा कि बीसीए अपने अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में लगातार नई बुलंदियों को छू रहा है।
बिहार के प्लेट ग्रुप में चैंपियन बनने के बाद उन्होंने टीम के एलीट ग्रुप में भी बेहतर प्रदर्शन का भरोसा दिलाया और कहा कि हम घरेलू प्रतियोगिताओं के माध्यम से नए प्रतिभाओं के तलाश के लिए कृत्संकल्प है और उसके लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कुछ नकारात्मक शक्तियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि उनको ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नही है और हम अपने कार्यों को माध्यम से लगातार जवाब दे रहे है। उन्होंने कहा कि ये वही लोग है जिनके हाथों में कभी बिहार क्रिकेट का कमान होता था आज वही लोग क्रिकेट को मैदान की जगह कोर्ट में खेल रहे है और बीसीए की मान्यता रद्द कराने पर तुले है पर शायद उनको यह ज्ञात नही की इस बार उनके सामने एक कर्मठ और जुझारू नेतृत्वकर्ता राकेश तिवारी है जो उनके मंसूबों को कभी सफल नही होने देंगे।
उन्होंने बीसीए के आने वाले घरेलू टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 7 अप्रैल से बालकों के अंडर 19 टूर्नामेंट का आयोजन बिहार के अलग–अलग 8 वैन्यू पर आयोजित होगा जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। टूर्नामेंट का फॉर्मेट अमूमन वही रहेगा जो सीनियर अंतर जिला के मैचों में लागू था। उन्होंने आगे बताया कि बालकों के अंडर16 आयु वर्ग टूर्नामेंट की भी ब्लू प्रिंट तैयार है और इस बाबत जिला संघों के सूचित किया जा चुका है और टूर्नामेंट का शेड्यूल अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा। इस आयु वर्ग में जिला स्तर पर ही एक बोन टेस्ट करा कर चयनित खिलाड़ियों की सूची बीसीए को भेजना है। परंतु यह आखिरी टेस्ट नही होगा, और बीसीसीआई द्वारा राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों पर कराए जाने वाले बोन टेस्ट अलग से होगा।
साथ ही उन्होंने पुरुषो के अंडर 23 आयु वर्ग के टूर्नामेंट को अलग से आयोजित करने की बात कही और बताया कि इसमें ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जायेगा जिन्होंने सीनियर और अंडर 19 में हिस्सा नही लिया है। सीनियर के सुपर लीग मैचों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पहले फेज के शानदार आयोजन के बाद दूसरे फेज के डेज मैच भी सफलतापूर्वक कराए जा रहे है। इसके बाद इन मैचों के प्रदर्शन के आधार पर 66 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया की बिहार के उन खिलाड़ियों को इस 66 की सूची में सीधे प्रवेश देने की बात पर विचार चल रहा है जो इंडियन प्रीमियर लीग में किसी भी फ्रेंचाइजी के हिस्सा है।
राज्य के महिला क्रिकेट पर प्रेस के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने बताया की चुकी 15 अप्रैल तक ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट का आयोजन हो रहा है इसलिए 20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच पूरे बिहार की महिला खिलाड़ियों का ट्रायल करवा कर सीनियर,अंडर 19 और अंडर 15 के जोनल टीम बनाए जायेंगे और उनके मैच कराए जाएंगे और उसके आधार पर राज्य टीम का चयन किया जाएगा। मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमिटी के सदस्य विनय झा,पूर्णिया के पूर्व सचिव सह टूर एंड फिक्सचर के अध्यक्ष राजेश बैठा , पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार सहित जिला संघ से सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।