जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अयोजित जहानाबाद जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में ऑल स्टार क्रिकेट क्लब ने राजीव रंजन इलेवन को 5 विकटो से हराया।
सुबह टॉस जीतकर राजीव रंजन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजीव रंजन इलेवन की पूरी टीम 24 ओवरों में सिर्फ 129 रन बना के सिमट गई।
राजीव रंजन इलेवन के तरफ से प्रवीर कुमार ने 34, सुधांशु रंजन ने 21 और निशांत ने 19 रनो का योगदान दिया। ऑल स्टार की तरफ से सोनू शर्मा और पीयूष नंदन ने 3-3 विकेट और अभिषेक कुमार ने 2 विकेट हासिल किए।
130 रनो का पीछा करने उतरी ऑल स्टार के सलामी बल्लेबाज कुमार श्रेय ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नाबाद अर्धश्तक (79* रन 55 गेंद , 12 चौका और 3 छक्का जड़ा ) और अपने टीम को मात्र 14.4 ओवरों में जीत दिला दिया।
राजीव रंजन इलेवन के तरफ से शिवम सिंह राजपूत ने 2 विकेट हासिल किया।
कुमार श्रेय को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री विश्वास सिंह ने मैन ऑफ द मैच दिया। लीग का अगला मुकाबला श्री राम क्रिकेट क्लब और साइक्लोन क्रिकेट क्लब के बीच में कल सुबह 9 बजे से जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एरोड्रम स्टेडियम में खेला जाएगा।





