बेगूसराय। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए शनिवार को बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम के गठन के लिए दो दिवसीय सलेक्शन ट्रायल की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि बेगूसराय के ग्रीन पार्क मैदान पर यह सेलेक्शन ट्रायल आयोजित की जा रही है। आज सलेक्शन ट्रायल के पहले दिन लगभग 70 खिलाड़ियों ने इसमें शामिल हुए जबकि शेष बचे खिलाड़ियों का ट्रायल कल भी लिया जाएगा। उसके बाद अंतिम 30 खिलाड़ियों की सूची तैयार की जाएगी और उन चयनित 30 खिलाड़ियों के बीच ट्रायल मैच कराकर टीम तैयार की जाएगा। इस सेलेक्शन ट्रायल के दौरान सेलेक्टर के रूप में राम विनीत सरन, मो दानिश, प्रेम रंजन पाठक और ललन लालित्य मौजूद थे।





