17 C
Patna
Friday, November 22, 2024

महिला कबड्डी लीग शुरू करने की योजना बना रहे पीकेएल आयोजक

मुंबई। अपने 10वें सीजन में प्रवेश करने को तैयार प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की आयोजक संस्था मशाल स्पोर्ट्स पीकेएल की तर्ज पर महिलाओं की वार्षिक पेशेवर कबड्डी लीग शुरू करने की संभावना तलाश रहा है।

मशाल स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और पीकेएल के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि पेशेवर महिला कबड्डी लीग के लिए हमारी योजनाएं पुरुषों की लीग की अब तक की शानदार सफलता और कबड्डी को एक आधुनिक विश्व स्तरीय खेल के रूप में विकसित तथा स्थापित करने की हमारी प्रतिबद्धता पर आधारित है। हम महिला लीग शुरू करने के लिए एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) सहित अपने विभिन्न हितधारकों के साथ काम करेंगे।

गौरतलब है कि मशाल स्पोर्ट्स इससे पहले वीमेंस कबड्डी चैलेंज नामक प्रतियोगिता का आयोजन कर चुका है। मशाल स्पोर्ट्स ने तीन टीमों के इस टूर्नामेंट का आयोजन 2016 में एकेएफआई के समर्थन और मंजूरी के साथ आयोजित और संचालित किया था। इसमें हिस्सा लेने वाली टीमें फायरबर्ड्स, आइसदिवास और स्टॉर्म क्वींस थीं।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

साल 2016 में आयोजित वीमेंस कबड्डी चैलेंज का खिताब जीतने वाली स्टॉर्म क्वींस टीम की कप्तान तेजस्विनी बाई ने कहा, “2014 में प्रो कबड्डी लीग के लॉन्च के बाद से ही भारत में महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने अपने लिये भी एक पेशेवर कबड्डी लीग का सपना देखा है। पीकेएल का एक महिला संस्करण भारत में हर महिला कबड्डी खिलाड़ी के लिये एक बड़े सपने के सच होने जैसा होगा। साथ ही इससे अन्य देशों की महिला कबड्डी एथलीटों को भी आगे आने का मौका मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित तेजस्विनी ने 2014 में इंचियोन में आयोजित एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम की कप्तानी की थी।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

भारत की प्रमुख महिला कबड्डी खिलाड़ियों के विचारों को भारत के प्रमुख पुरुष कबड्डी खिलाड़ियों का भी समर्थन मिला है। इन्हीं में से एक अजय ठाकुर हैं जिन्हें अर्जुन पुरस्कार के साथ-साथ पद्म श्री से भी नवाजा जा चुका है।

अजय ठाकुर ने कहा, “ प्रो कबड्डी ने पूरे भारत में पुरुष कबड्डी खिलाड़ियों के जीवन को बदल दिया है। मुझे पता है कि अगर मशाल स्पोर्ट्स महिलाओं की लीग आयोजित करता है तो यह महिला कबड्डी खिलाड़ियों के जीवन पर भी ऐसा ही असर करेगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

ठाकुर के इस बयान को प्रो कबड्डी में सबसे अधिक अंक जुटाने वाले रेडर प्रदीप नरवाल का भी समर्थन मिला। प्रदीप ने कहा, “ प्रो कबड्डी लीग की गुणवत्ता और लोकप्रियता ने हमें कबड्डी खिलाड़ियों के रूप में गर्व और सम्मान प्राप्त करने में मदद की है। मुझे पता है कि महिला पीकेएल हमारी महिला खिलाड़ियों के लिये इसी तरह की पहचान और सम्मान की गारंटी देगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights