पटना। राजधानी पटना के कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम खेमनीचक स्थित मैदान पर टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में चल रहे रमाकांत आचरेकर कप इंटर एकेडमी क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में उत्पल क्रिकेट एकेडमी ने बिहार सेंट्रल स्कूल को 53 रन से पराजित किया।
उत्पल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उत्पल क्रिकेट एकेडमी ने अपना 9 विकेट खोकर 40 ओवर में 266 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार सेंटर स्कूल की टीम 37 ओवर में मात्र 213 रन पर ही सिमट गई और इसी तरह यह मैच को उत्पल क्रिकेट एकेडमी ने 53 रनों से जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर
उत्पल क्रिकेट एकेडमी 266/9(40ओवर) प्रतीक वत्स 83 (89 बॉल), शुभम 43( 34 बॉल), ऋषभ श्रीवास्तव 31 (32 बॉल)। अंकित पटेल: 4/36, राज शेखर 1/53, सक्ष्म राज 1/38,
बिहार सेंटर स्कूल : 213/10(34ओवर) ऋतिक रोशन 48 (39 बॉल), अंकित पटेल 33(26बॉल), राज शेखर 30(30 बॉल),
अनीश1/25, आयुष पटेल 2/45, शुभम कुमार2/7
इस मैच का प्लेयर ऑफ़ द मैच उत्पल क्रिकेट एकेडमी के प्रतीक वत्स को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए दिया गया।
16/2/23 का मुक़ाबला बिहार सेन्ट्रल स्कूल बनाम वाइसीसी स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के बीच खेल जायेगा।