पटना। बिहार क्रिकेट संघ के सभी घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन मार्च के दूसरे सप्ताह से आयोजित होंगे। सबसे पहले हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 12 मार्च से सभी पांचों जोन में होंगे। हेमन ट्रॉफी ( सीनियर )/ अंडर 23 / अंडर 19 ( रणधीर वर्मा )/ अंडर 16 (श्यामल सिन्हा) अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट को बिहार के सभी पांचों जोनों में अंतर जिला लीग सह नॉक- आउट के आधार पर आयोजित किए जायेगा।
महिला क्रिकेट का आयोजन राज्य के सभी महिला खिलाडियों को एज ग्रुप के आधार पर आवश्यकतानुसार टीमों में बांटकर लीग सह नॉक आउट आधार पर आयोजित किए जायेंगे। ताकि सभी खिलाड़ियों को बराबर अवसर उपलब्ध हो सके।
सभी जिला संघों को निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक आयु वर्ग से 25- 25 खिलाड़ियों का नाम बीसीए के पोर्टल पर निबंधित करने के लिए 24 फरवरी को संध्या चार बजे तक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिशियल मेल आईडी
bca@biharcricketassociations.com पर अवश्य प्रेषित दें।