पटना। बिहार के तीन एथलीट निशि, सोनी कुमारी और विजेंद्र यादव का चयन नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, पटियाला में प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है। यह जानकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने दी।
उन्होंने कहा कि NIDJAM 2023 टैलेंट स्काउटिंग द्वारा बिहार के 30-40 लड़के-लड़कियों का चयन किया जायेगा। श्री शंकरण ने आगे बताया कि इन सभी एथलीटों को विभिन्न SAI (Sports Authority of India) के विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों में उच्च प्रशिक्षण दिया जायेगा। पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग के पूर्वी क्षेत्र के एथलीटों के लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र बनने की पूरी सम्भावना है। असम, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड एवं बिहार के एथलीटों का प्रशिक्षण पटना में ही होगा। मुख्य राष्ट्रीय कोच श्री राधाकृष्णन एवं कुछ अन्य राष्ट्रीय स्तर के कोच ज़ल्द इसी कार्य हेतु पटना आयंगे।
NIDJAM 2023 के माध्यम से बिहार के बेटे-बेटियों के लिए राष्ट्रीय स्टार के खेल प्रशिक्षण संस्थानों के द्वार खुल गए हैं। यह यात्रा जो शुरू हुई है इसका फल निश्चित रूप से 2028 के ओलिंपिक खेलों में देखने को मिलेगा।


