जहानाबाद। आगामी 18 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली जहानाबाद जिला की टीम के गठन के लिए संघ द्वारा सेलेक्शन ट्रायल 10 फरवरी सुबह 10 बजे आयोजित किया गया है।
जहानाबाद जिले के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन आशु रंजन और सदस्य रितेश रंजन ने बताया कि सेलेक्शन ट्रायल संपन्न कराने हेतु जिले के सीनियर खिलाड़ी मनोज खटेकर, महाराणा प्रताप और लव कुमार को नियुक्त किया गया है।
ट्रायल में आने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ एसोसिएशन से पंजीकृत क्लब्स के सभी खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और माता-पिता का आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ लाना आवश्यक है। डॉक्यूमेंट क्लियर ना होने की वजह से ट्रायल से वंचित किए जा सकते हैं। यह जानकारी जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के सचिव कंचन कुमार ने दी। ट्रायल एरोड्रम क्रिकेट स्टेडियम में होगा।