लखीसराय। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जाने वाली हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली लखीसराय जिला क्रिकेट टीम के चयन हेतु सात फरवरी को जिला मुख्यालय गांधी मैदान में संचालित के बी के क्रिकेट एकेडमी लखीसराय के प्रांगण में सुबह 9:00 बजे ट्रायल आयोजित किया गया है। लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि ट्रायल में सिर्फ वही क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जो लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा निबंधित है उन्होंने यह भी जानकारी दी की ट्रायल के साथ-साथ ट्रायल मैच एवं कैंप का आयोजन भी किया जाना है जिसके द्वारा लखीसराय जिला क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा जबकि चयनकर्ता के रूप में ऋषभ वत्स, ललितेश्वर कुमार एवं चयन समिति के चेयरमैन दिवाकर कुमार होंगे।
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/01/adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)