पूर्णिया। स्थानीय डीएसए ग्राउंड पर चल रही 43वीं पूर्णिया जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में पीएसके सीसी,खीरू चौक ने एन ए आर सी सी,गुलाबबाग को 22 रन से हराया।
पीएसके सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 151 रन बनाया। पीएसके सीसी की तरफ से अनित पाठक ने 42 बॉल खेल कर 4 चौके की मदद से 34 रन, गौरव कुमार ने 25 बॉल खेल कर 2 चौके 3 छक्के की मदद से 37 रन और मंतोष ने 45 गेंद खेलकर 5 चौके की मदद से 34 रन बनाए।
जबकि एनएआर सीसी की तरफ से अभिराज ने 6 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट और विजय ने 3.1 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके।

152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एनएआर सीसी ने सभी विकेट खोकर 129 रन ही बना पाये और इस तरह से यह मैच पीएसके सीसी ने 22 रन से इस मैच को जीत लिया। एनएआर सीसी की तरफ से विवेक कुमार ने 20 गेंद का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन और राकेश कुमार ने 24 गेंदों का सामना करके चार चौके की मदद से 27 रन बनाये।
कर्नल सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट : बिहार बनाम आंध्रा मैच ड्र्रॉ
पीएसके सीसी की तरफ से निखिल सिंह सनाल ने 5 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट और अनित पाठक ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके।

ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अनित पाठक को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। आज के मैच के निर्णायक शिवाशीष चक्रवर्ती और नीतीश कुमार थे जबकि स्कोरर के भूमिका में विकल्प झा थे।

इस मौके पर पीडीसीए के अध्यक्ष मोहम्मद शमी अहमद, सचिव जयंत कुमार “गौतम”, पूर्व अध्यक्ष स्वाति वैश्यंत्री, पूर्व सचिव हरिओम झा, लीग कमिटी के शशांक शेखर “गुड्डू”, मोहम्मद आसिम, शरजील असर,मंजर मोहसीन, मोहम्मद राजा, नैयर अली, मो इरशाद,और मनीष सिन्हा सहित कई पदाधिकारी,वरिष्ठ खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित थे।
- बिहार सचिवालय क्रिकेट टीम घोषित
- ऑल इंडिया बच्चा राय उपेंद्र राय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 17 मार्च से
- लक्ष्मण सिंह स्मृति अंडर-15 Inter school cricket tournament 18 मार्च से पटना में, तैयारी शुरू
- Bihar Cricket Academy में मना होली मिलन समारोह
- पूर्णिया को हरा कटिहार BCA MENS SENIOR ONE DAY TROPHY के नॉकआउट दौर में
- BCA MENS SENIOR ONE DAY TROPHY में भोजपुर की सांत्वना वाली जीत