भुवनेश्वर। स्पेन ने रविवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के रोमांचक क्रॉसओवर मुकाबले में मलेशिया को 2-2 (शूटआउट 4-3) से हरा कर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में फैज़ल सारी (34वां) और शेलो सिल्वेरियस (48वां मिनट) ने मलेशिया के गोल किये, जबकि कप्तान मार्क मिरालेस (40वां) और गिस्पर्ट ज़ेवियर (41वां मिनट) ने स्पेन के गोल दागे। मिरालेस ने शूटआउट में भी स्पेन के लिये दो गोल किये, जबकि ज़ेवियर गिस्पर्ट और जोर्डी बोनास्ट्रे ने एक-एक गोल किया।
मलेशिया के लिये शूटआउट में फिरहान अशरी, फैज़ल और सुहैमी इरफान शाहमी ही गोल कर सके। कोच मैक्स कालडास की टीम अब 24 जनवरी को क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।