पटना। वीकेएस स्पोर्ट्स एकेदमी के तत्वावधान में आयोजित वीर कुंवर सिंह अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार (16 जनवरी, 2023) को खेले गए मैच में बसावन पार्कक्रिकेट एकेडमी ने बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट को नौ विकेट से पराजित किया।
इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच बसावान पार्क क्रिकेट एकेडमी के यश प्रताप को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अमित यादव के द्वारा दिया गया। और कल का मुकाबला वाईसीसी स्पोर्टस क्रिकेट एकेडमी बनाम बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेल जायेगा।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट ने 36.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 152 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 18.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 153 रन बना लिया और इस तरह यह मैच बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने 9 विकेट से जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट : 152/10 (36.5ओवर) कुमार पंकज 44 (65 बॉल), आदित्य 27 (20 बॉल), तथागत आनंद 21 (43 बॉल), यश प्रताप 2/15, हिमांशू राज 3/38, आयुष पटेल 2/29,
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी 153/1(18.2ओवर), यश प्रताप 53 (29 बॉल), सूरज कुमार 55 (43 बॉल), आयुष सिंह 33 (34 बॉल), आदित्य 1/38