मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मुजफ्फरपुर जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में डायमंड क्रिकेट क्लब ने पहली जीत हासिल की। उसने बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी रेड को 10 विकेट से हराकर पूर्ण अंक हासिल की।
गुरुवार को स्थानीय आरडीएस कॉलेज के खेल मैदान में बिहार स्टेट टी20 क्रिकेट एकेडमी रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी रेड की तरफ से घनश्याम ने 38 रन बनाए वहीं आदित्य ने 13 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और पूरी टीम अंततः 83 रन पर ऑल आउट हो गई।
डायमंड क्रिकेट क्लब की तरफ से इंदल चौहान ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके वही आदित्य कुमार को दो, बबलू कुमार को दो, आर्यन विमल को एक-एक विकेट लेने में सफलता हासिल हुई।
जवाब में खेलने उतरी डायमंड क्रिकेट क्लब ने 6 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए जीत के लिए 86 रन बना लिए। डायमंड क्रिकेट क्लब की तरफ से आर्यन विमल ने 26 गेंदों में 9 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। वहीं के केशव ने 11 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके की मदद से 28 रन बनाए। आज के मैन ऑफ द मैच डायमंड क्रिकेट क्लब के आर्यन विमल को दिया गया। आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर सचिन कुमार एवं सनी वर्मा थे।