रांची। स्थानीय नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे हैं वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में डिवाइन क्रिकेट अकादमी ने आरवाईएसए को 44 रनों से पराजित किया। डिवाइन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.4 ओवर में 114 रन बनाये। जवाब में आरवाईएसए की टीम 70 रन पर सिमट गई। विजेता टीम की ओर से अभिषेक ने 24 रन बनाए। अमन मोरिया को तीन और प्रियांशु और जुगराज को दो विकेट मिले। आरवाईएसए की ओर से प्रियांशु ने 15 रन टीम के लिए जोड़े। हरित ने 14 रन देकर पांच और हर्ष ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये।