पटना। भारतीय खेल प्राधिकरण व खेल प्रशिक्षण केंद्र पटना के तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर ताइक्वांडो एरिना का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खेल विकास प्राधिकरण बिहार के महानिदेशक रविंद्र शंकरण (आईपीएस) ने इस एरीना का उद्घाटन फीता काटकर किया।
इस मौके पर डीजी रवींद्र शंकरण ने कहा कि उन्होंने सारे खिलाड़ियों को अपने माता-पिता, राज्य और देश के लिए खेलने की प्रेरणा दी। उसके उपरांत उन्होंने सरकार एवं विभाग द्वारा खिलाड़ियों के हित में किए जाने वाले हर संभव प्रयास को विस्तारपूर्वक खिलाड़ियों को बताया।
कार्यक्रम का संचालन भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रभारी सोमेश्वर राव ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण केंद्र के वुशू प्रशिक्षक आनंद वाघेला ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में बिहार राज्य ताइक्वांडो संघ के उपसचिव समता राही, पटना ताइक्वांडो संघ के सचिव जे पी मेहता, प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी मनीष जयसवाल, कुमार अनुरंजन, विवेकानंद दत्ता आदि की उपस्थिति रही।