जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जहानाबाद जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (Jehanabad District Junior Division Cricket League) का उद्घाटन जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एरोड्रम स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव विनोद कुमार सिंह ने फीता काट कर किया।
इस मौके जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री विश्वास, सचिव कंचन कुमार , उपाध्यक्ष राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष साबिन कुमार के अलावा क्लब प्रतिनिधि कुंज बिहारी (लल्ला) , खिलाड़ी प्रतिनिधि रितेश रंजन और टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन आशु रंजन के साथ काफी सारे क्रिकेट समर्थक मौजूद रहे।
जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का आज पहला मैच आर एस क्रिकेट क्लब और सिद्धि विनायक क्रिकेट क्लब के बीच में खेला गया जिसमें आर एस क्रिकेट क्लब ने सिद्धि विनायक क्रिकेट क्लब को 33 रनो से मात दी।
आज अंपायर के भूमिका में शशि कुमार और श्रीकांत शर्मा रहे वही तीसरे अंपायर की भूमिका में श्री जॉली रहे वही ऑनलाइन स्कोरर के भूमिका में आयुष और ऑफलाइन स्कॉरर के भूमिका में अभिषेक मौजूद रहे।
सुबह टॉस जीतकर सिद्धि विनायक क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आर एस क्रिकेट क्लब ने 34.3 ओवर में 193 रन बना कर ऑल आउट हो गई।
आर एस क्रिकेट क्लब की तरफ से राजू कुमार ने 54, सागर कुमार ने 53 और राहुल कुमार ने 16 रनों का योगदान दिया।
वही सिद्धि विनायक क्रिकेट क्लब की तरफ से अनय कुमार ने 3 और गौरव कुमार ने 2 विकेट हासिल किया।
194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिद्धि विनायक क्रिकेट की पूरी टीम 33.3 ओवर में 160 रन बना के ऑल आउट हो गई और मैच 33 रनो से हार गई।
सिद्धि विनायक क्रिकेट क्लब की तरफ से मोनू राज चौहान ने 37, कृष कुमार ने 33 और गौरव कुमार ने 26 रनों का योगदान दिया। वही आर एस क्रिकेट क्लब की तरफ से सुमित कुमार ने 3 और शुभम, आशुतोष, आदिल ने 2-2 विकेट हासिल किया।
राजू कुमार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष राहुल कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। कल का मैच सरदार पटेल क्रिकेट क्लब और वैष्णवी कंस्ट्रक्शन के बीच में सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।



