अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा 32वीं भागीरथी गंगा ट्रॉफी के लिए आयोजित अररिया जिला क्रिकेट लीग (Araria District Cricket League) (सत्र 2022-23) का छठा मैच अररिया काँलेज स्टेडियम में एसीए रेड और एफसीए ब्लू के बीच खेला गया।
Araria District Cricket League एफसीए ब्लू ने जीता टॉस, बैटिंग का फैसला
टॉस एफसीए ब्लू ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 35-35 ओवर के इस मैच में एफसीए ब्लू ने 33वें ओवर में सभी विकेट खोकर 117 रन बनाये। एफसीए ब्लू के बल्लेबाज अभिषेक ने 35 और सागर ने 16 रन बनाए। एसीए रेड के गेंदबाज हज़ेफ़आ ने 3 आयुष और अर्पित ने 2-2 विकेट चटकाए।
Araria District Cricket League एसीए रेड ने 26वें ओवर में जीता मैच
जवाब में एसीए रेड ने शुरुआत में अच्छी साझेदारी की और 26वें ओवर में 118 रन 5 विकेट खोकर जीत हासिल की। एसीए रेड के बल्लेबाज गौरव ने 37 और मरगुब् ने 19 रन की नाबाद पारी खेली। वही एफसीए ब्लू के गेंदबाज प्रियांशु ने 3 और पृथ्वी ने 1 विकेट चटकाए।
Araria District Cricket League ये थे मैच के अंपायर
मैच के अंपायर उज्ज्वल कुमार और मनीष कुमार थे स्कोरिंग का काम अमन राज ने किया इस अवसर पर ओम प्रकाश जयसवाल अमीत सेनगुप्ता , विवेक प्रकाश अनामी शंकर, गोपेश सिन्हा ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।



