Tuesday, January 13, 2026
Home बिहारक्रिकेट मेंस अंडर25 स्टेट ए ट्रॉफी: बिहार की लगातार तीसरी हार, असम जीता

मेंस अंडर25 स्टेट ए ट्रॉफी: बिहार की लगातार तीसरी हार, असम जीता

by Khel Dhaba
0 comment
बीसीए अंतर जिला क्रिकेट

पटना। जयपुर में चल रहे मेंस अंडर25 स्टेट ए ट्रॉफी में बुधवार को खेले गए मैच में असम ने बिहार को 80 रन से हराया। असम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 49.3 ओवर में 231 रन सभी विकेट खोकर बनाये। जवाब में बिहार की पूरी टीम 43.4 ओवर में 151 रन पर ही सिमट गई।

जयपुर के विद्यालय ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में असम की शुरुआत काफी खराब रही। दोनों ओपनर बल्लेबाज महज पांच रन के स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन कप्तान डेनिस दास के शानदार 101 रन और इशान अहमद के 93 रन की मदद से जहां 231 रन का स्कोर बनाया। वहीं बिहार के गेंदबाज अमोद यादव व राहुल कुमार ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया। अमोद ने तीन व राहुल ने चार विकेट चटकाए।

जवाब में बिहार की टीम की शुरुआत भी निराशाजनक रही। जहां ओपनर बल्लेबाज पीयूष कुमार सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं दूसरे बल्लेबाज रितिक राजेश 22 रन का स्कोर कर आउट हुए। बिहार के लिए सर्वाधिक 49 रन कप्तान आकाश राज ने बनाए। इनके अलावा सरमन निग्रोध ने 23 व गुपिल राय ने 26 रन का योगदान दिया। इनके अलावा अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक भी नहीं जोड़ पाए। बिहार अपना अगला मुकाबला 25 नवंबर को सौराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी।

संक्षिप्त स्कोर
असम : 49.3 ओवर में 231 रन पर आलआउट, डेनिस दास 101, इशान अहमद 93, अब्दुल अजीज कुरैशी 12, अतिरिक्त 16, अमोद 3/39, राहुल कुमार 4/53, सूरज कश्यप 1/40

बिहार: 43.4 ओवर में 151 रन पर आलआउट, राजेश 22, आकाश राज 49, सरमन निग्रोध 23, गुपिल राय 26, अतिरिक्त 11, विकेट— आकाश सेन गुप्ता 3/28, हीरदीप डेका 2/32, अब्दुल अजीज कुरैशी 3/30

 

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights