पटना। मेजबान हरियाणा के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार की पहली पारी 71 रनों पर सिमट गई है। हरियाणा ने पहली पारी में 216 रन बनाये हैं जबकि दूसरी पारी में मेजबान टीम 1 विकेट पर 72 रन बना लिये। हरियाणा को 217 रनों की बढ़त है।
रोहतक के चौधरी वंशी लाल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में हरियाणा ने पहले दिन के 7 विकेट पर 183 रन से आगे खेलते हुए 216 रन पर ऑल आउट हो गई। पहले दिन के 80 रन से आगे खेलते हुए मेजबान बल्लेबाज मयंक शांडिल्य ने अपना शतक पूरा किया और आदित्य की गेंद पर हर्षित द्वारा लपके गए।
पहली पारी में बिहार की ओर से मो इजहार ने 22 रन देकर 1, अनिकेत कुमार ने 67 रन देकर 2,अभिषेक आनंद ने 20 रन देकर 1,आदित्य ने 46 रन देकर 5 और अनूप कुमार ने 40 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
बिहार की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज राम सुरेश सूरी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। कुमार श्रेय मात्र 3 रन बना कर आउट हो गए। ओड़िशा के खिलाफ अच्छी बैटिंग करने वाले विराट पांडेय भी खाता नहीं खोल सके। अनिमेष फिर फेल हुए। आदित्य भी कुछ नहीं कर पाये। कप्तान आयुष आनंद, हर्षित और अभिषेक आनंद थोड़े देर विकेट पर टिके तो बिहार का स्कोर 71 रन तक पहुंचा।
आयुष आनंद ने 13, हर्षित ने 22 और अभिषेक आनंद ने नाबाद 22 रन बनाये।
हरियाणा की ओर से सामंत जाखड़ ने 25 रन देकर 4, ईशांत भारद्वाज ने 5 रन देकर 1, अभिजीत ने 5 रन देकर 1, मयंक शांडिल्य ने 10 रन देकर 1, राहुल राठी ने 15 रन देकर 2 और पार्थ वत्स ने 4 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
हरियाणा ने बिहार को फॉलोआन नहीं खिलाया और खुद खेलते हुए दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म तक 1 विकेट पर 71 रन बना लिये हैं। मयंक शांडिल्य 35 और यशवर्धन दलाल 5 रन बना कर क्रीज पर जमे हैं। सामंत जाखड़ 32 रन बना कर आउट हुए। बिहार के अनूप कुमार ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।