शिव शिष्य हरिद्रानंद फाउंडेशन एवं शिव शिष्य परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता गुरगांई बुढ़ीबागी मैदान ओरमांझी में किया जा रहा है। युवा पावर फुटबॉल क्लब गुरगांई की देखरेख में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे ग्रुप-B का उद्घाटन मैच में सूरज महतो फुटबॉल क्लब कुट्टे बनाम बिरसा आर्मी स्पोर्टिंग क्लब ओरमांझी के बीच खेला गया, जिसमें सूरज महतो फुटबॉल क्लब कुट्टे टीम 1-0 से विजयी हुई और कुट्टे के विकास मुर्मू को मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया गया।
मैच के पूर्व मुख्य अतिथि सरिता देवी पूर्वी ओरमांझी जिला पार्षद, उद्घाटनकर्त्ता सुफल महली मुखिया पाँचा पंचायत एंव नीलांबर सिंह उप मुखिया जयडीहा संयुक्त रुप से मैच का उद्घाटन फीता काटकर किये।
सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किए सूरज महतो फुटबॉल क्लब कुट्टे एवं सींगसराय फुटबॉल क्लब अनगड़ा19 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि होंगे अर्चित आनंद ( मुख्य सलाहकार शिव शिष्य परिवार राँची) एवं उद्घाटनकर्त्ता बरखा सिन्हा (अध्यक्ष शिव शिष्य हरीद्रानंद फाउंडेशन राँची)।

मौके पर दिलीप महतो, मोहन बेदिया, रामनाथ महतो, बुधेश्वर बेदिया, रामराज महतो, भोला महतो एवं आयोजन समिति के सचिव विनोद कुमार महतो, कोषाध्यक्ष दीपक नायक, उपाध्यक्ष सन्नी सिंह, उपसचिव जीवनलाल मुंडा, उपकोषाध्यक्ष राम प्रसाद सिंह, प्रदीप मुंडा, दिलीप मुंडा, नितेश मुंडा, सत्यनारायण मुण्डा, भरत मुण्डा, सत्या सिंह, अजय गंझू, राम गंझू एवं सभी सदस्यों मौजूद थे।