क्राइस्टचर्च। माइकल ब्रेसवेल (14 रन देकर 2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद डेवन कॉनवे (नाबाद 70 रन) के अर्धशतक की बदौलत मेजबान न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज में बांग्लादेश को 8 विकेट से पराजित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाये। न्यूजीलैंड ने 138 रन का लक्ष्य 13 गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया।
टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जीता और बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया। मेहदी हसन मिराज़ का विकेट गिरने के बाद नजमुल हुसैन शंटो (33) और लिटन दास (15) बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ा रहे थे पर इन दोनों के आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई।
ब्रेसवेल ने इस पर ब्रेक लगाया और लिटन और यासिर अली को आउट किया, जबकि ईश सोढ़ी ने शंटो और मोसद्देक हुसैन का विकेट गिराया। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किये।
78 रन पर बांग्लादेश ने अपने पांच विकेट गंवा दिये थे, पर इसके बाद विकेटकीपर नूरुल हसन ने 12 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के साथ 25 रन की पारी खेल टीम को 20 ओवर में 137 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज फिन ऐलन (16) का विकेट जल्दी गिरने के बावजूद 138 रन का छोटा लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। कॉनवे ने विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी की, जिसने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया।
विलियमसन ने 29 गेंदों पर 30 रन बनाये जबकि कॉनवे 51 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की बदौलत 70 रन बनाकर नाबाद रहे। न फिलिप्स ने नौ गेंदों पर ताबड़तोड़ 23 रन बनाये और 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
इससे पूर्व सीरीज के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों न्यूजीलैंड को हार मिली थी, जबकि पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है।