17 C
Patna
Friday, November 22, 2024

वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में पुडुचेरी से हारा बिहार

पटना। वीनू मांकड़ ट्रॉफी (VINOO MANKAD TROPHY) अंडर-19 मेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बिहार को पुडुचेरी ने 8 विकेट से पराजित किया। कल बिहार का मुकाबला आंध्रप्रदेश से होगा।

टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए बिहार ने सभी विकेट खोकर 47.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 145 रन बनाये। जवाब में पुडुचेरी ने 35.1 ओवर में दो विकेट पर 146 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

कोलकाता के इडेन गार्डेन मैदान पर खेले गए मैच में टॉस पुडुचेरी ने जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार की शुरुआत ठीक नहीं रही। सलामी बल्लेबाज पवन राय और कप्तान कुमार श्रेय सस्ते में पवेलियन लौट आये। बिहार के 18 रन पर दो विकेट गिर गए। एक तरफ यशस्वी शुक्ला जमे थे तो वहीं दूसरी तरफ विकेट गिर रहे थे शिवम कुमार भी 5 रन बना कर पवेलियन लौटे। यशस्वी शुक्ला के अलावा उपकप्तान आयुष आनंद, हर्षित आनंद, मो कैफ ने सूझबूझ वाली पारी खेली और टीम का स्कोर सभी विकेट खोकर 47.5 ओवर में 145 रन पहुंचाया।

यशस्वी शुक्ला ने 50 गेंद में 3 चौका की मदद से 28, आयुष आनंद ने 76 गेंद में दो चौका की मदद से 27, हर्षित आनंद ने 39 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 30 और मो कैफ ने 33 गेंद में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 20 रन बनाये।

इसके अलावा पवन राय ने 3, कुमार श्रेय ने 6, आदित्य राज ने 2, मो इजहार ने 8 रन बनाये। पुडुचेरी की ओर से केजी श्री वर्ष ने 32 रन देकर 2, नितिन प्रणव वी 23 रन देकर 2, अर्जुन एलवी ने 21 रन देकर 3, प्रदीप रोशन ने 22 रन देकर 1, आकाश ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में पुडुचेरी ने आरजे श्रीराम (नाबाद 64 रन) के नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत 35.1 ओवर में दो विकेट पर 146 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पुडुचेरी की ओर से राघवन ने 24, नीतीन प्रणव वी ने नाबाद रन बनाये। आरजे श्रीराम ने 86 गेंदों में चार चौका व 3 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन बनाये। बिहार की ओर से आयुष आनंद ने 5 रन देकर 1 और अपूप कुमार ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights